सीएम मान का एलान, पंजाब में लागू होगा आनंद मेरिज एक्ट…

खबर पंजाब से हैं जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आनंद मेरिज एक्ट को पूरी तरह से लागू करने का एलान कर दिया है। सिख समुदाय के लोग अपने विवाह आनंद मैरिज एक्ट के तहत पंजीकृत कर सकेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह एलान किया है कि यह एक्ट पंजाब में 2016 में बना लेकिन जनता को इस बारे में जागरुक नहीं किया गया बता दें कि यह मैरिज एक्ट देश के 22 राज्यों में लागू है

सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर आज हम ‘आनंद विवाह अधिनियम’ को पूरी तरह से लागू कर रहे हैं। इसकी मांग सिख समुदाय लंबे समय से कर रहा था। अब सिख संगत अधिनियम के तहत अपनी शादियों का पंजीकरण करा सकेगी