राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और PM मोदी ने देशवासियों को दी श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई

gurunanak parv

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी।

राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, “गुरु नानक देव जी के जन्‍म दिवस के अवसर पर देश तथा विदेश में रह रहे सभी देशवासियों और विशेष रूप से सिख भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।”

वहीं, जगदीप धनखड़ ने धनखड़ ने ट्वीट किया, “सिख पंथ के आदि गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। आप जैसे आध्यात्मिक सचेतकों के मार्गदर्शन से ही भारत ने विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठा पायी। एक सुहृद, सौहार्दपूर्ण, समावेशी समतामूलक समाज की स्थापना के लिए आपकी बाणी आज भी अनुकरणीय है।”

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। एक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण के हमारे प्रयास में उनकी महान शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी।”

इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर शुभकामनाएं दी।