भारतीय सीमा पर होगा मधुमक्खियों का पहरा, BSF ने घुसपैठियों के लिए तैयार की ये योजना

भारतीय सीमा पर होगा मधुमक्खियों का पहरा, BSF ने घुसपैठियों के लिए तैयार की ये योजना

मधुमक्खियों का शहद जितना मीठा होता है उसका डंक उतना ही घातक. अब आप सोच रहे होंगे की में मधुमक्खी का ज़िक्र क्यों कर रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि भारत की सीमा में किसी भी तरह की घुसपैठ करने वाले का अब मधुमक्खियों से सामना होगा. जी हां आप सही सुन रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने इसके लिए योजना तैयार की है.

सीमा पर लगाए जाएंगे मधुमक्खी के छत्ते

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 4.96 किमी लंबी सीमा है. यहां कंटीले तार लगे हुए हैं. अब सीमा सुरक्षा बल के जवान इन्हीं कंटीले तारों पर ही मधुमक्खी के छत्ते लगा रहे हैं. बताया जाता है कि केंद्र सरकार की पहल पर बीएसएफ ने इस योजना पर काम शुरू किया है.

फिलहाल छपरा, बानपुर, कादीपुर और अंचास की सीमा के कुछ स्थानों पर मधु मक्खी के छत्ते लगाए जा रहे हैं. फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है. अगर इसमें सफलता मिलती है तो इसे बड़े पैमाने पर किया जाएगा.

200 बॉक्स लगाने का है लक्ष्य

जानकारी के अनुसार भारत-बांग्लादेश सीमा पर 200 बॉक्स लगाने का लक्ष्य है. इसके लिए सीमा पर कंटीरे तालारों की बाड़ में मधुमक्खी की पसंद के कुछ फूल वाले पौधे भी लगाए जाएंगे. यहीं पर मधुमक्खी पालन का बॉक्स रखा जाएगा. बॉक्स को ढककर इस तरह तैयार किया जाएगा ताकि मधुमक्खियों को ये पूरी तरह नेचुरल लगे.