WhatsApp Web को जल्द मिलेगा स्टेटस शेयर का ऑप्शन

WhatsApp Web को जल्द मिलेगा स्टेटस शेयर का ऑप्शन

सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा देने के लिए हर दिन नए फीचर्स लाती रहती है. वहीं, इसी कड़ी में अब कंपनी अपने वेब यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाली है. जानकारी के अनुसार यह फीचर्स वेब यूजर्स के स्टेटस शेयर करने के अनुभव को बदल देगा. इससे यूजर्स को स्टेटस शेयर करने में मदद मिलेगी.

WhatsApp Web में मिलेगा स्टेटस शेयर का ऑप्शन

बता दें कि कंपनी वेब यूजर्स को स्टेटस शेयर करने का ऑप्शन देने वाली है. अब यूजर्स लैपटॉप या डेक्स्टप से ही स्टेटस पोस्ट कर पाएंगें. इस फीचर में टेक्स्ट और मीडिया दोनों का ऑप्शन मिलने वाला है. हालांकि ये अपडेट कुछ वॉट्सऐप वेब बीटा टेस्टर्स के पास मौजूद है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी वेब यूजर्स के लिए जारी कर सकती है.

कई फीचर्स पर काम कर रही है कंपनी

वहीं, कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है जो आने वाले समय में यूजर्स को मिलेंगे. जल्द कंपनी यूजरनेम फीचर रोलआउट करेगी. इसकी मदद से आप बिना नंबर के भी एक दूसरे को वॉट्सऐप में ऐड कर पाएंगे. हर व्यक्ति का एक यूनिक यूजरनेम होगा जैसा इंस्टाग्राम और ट्विटर आदि में होता है.