बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान, इस खिलाड़ी को मिला मौका !
रविवार 8 नवंबर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत 2 टेस्ट मैच खेलने वाला है जिसके पहले टेस्ट के लिए BCCI ने भारतीय टीम घोषित की है
श्रीलंका से 3 मैचों की वनडे सीरीज हारने के बाद अब टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट में दमदार वापसी के लिए तैयार है. रविवार 8 नवंबर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत 2 टेस्ट मैच खेलने वाला है जिसके पहले टेस्ट के लिए BCCI ने भारतीय टीम घोषित की है. टीम में 2 साल बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो रही है.वहीं तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी रेस्ट ना देते हुए पहले टेस्ट के लिए टीम में चुना गया है.
पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान
BCCI ने चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के जिन 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है. उसमें कई नए और पुराने नाम है. इस टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत, केएल राहुल और सरफराज खान को भी मौका मिला है. वहीं श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम में चार स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को रखा गया है. दो विकेटकीपर समेत कुल आठ बल्लेबाज हैं. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. आईपीएल 2024 में वह आरसीबी के लिए खेले थे.
पहले टेस्ट के लिए ये हैं खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
What's Your Reaction?