मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाए गए बाबा सिद्दीकी, अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार !
12 अक्टूबर की देर रात मुंबई में गोली मारकर NCP (अजित गुट) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. जहां 13 अक्टूबर की रात 10.30 बजे मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी को दफनाया गया. इस बीच उन्हें स्टेट ऑनर भी दिया गया.
12 अक्टूबर की देर रात मुंबई में गोली मारकर NCP (अजित गुट) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. जहां 13 अक्टूबर की रात 10.30 बजे मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी को दफनाया गया. इस बीच उन्हें स्टेट ऑनर भी दिया गया.
लॉरेंस गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी
बॉलीवुड से लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी पकड़ रखने वाले बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली. इस बड़े हमले में 6 आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं जिसमें से 2 आरोपी हमले की रात की पकड़ लिए गए थे. उसके बाद एक और आरोपी को पकड़ा गया था यानी अब तक 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है वहीं 3 आरोपी अभी भी फरार है जहां पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.उन पर गोली चलाने वाले 4 हमलावरों में से 2 यूपी, 1 हरियाणा और 1 पंजाब का है. हरियाणा के गुरमेल और यूपी के धर्मराज को मौके से ही गिरफ्तार किया गया. यूपी के ही एक अन्य आरोपी शिव और पंजाब के जीशान की तलाश जारी है.
हत्याकांड के 1 आरोपी को 7 दिन की रिमांड
मुंबई कोर्ट ने गुरमेल को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है. धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है, जिसकी जांच की जा रही है. ये 40 दिन से मुंबई में ही ठहरे थे और सिद्दीकी के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे.
What's Your Reaction?