इंडिगो फ्लाइट में इमरजेंसी, पायलट ने भेजा ‘Mayday’ सिग्नल, बेंगलुरु में सुरक्षित लैंडिंग

अहमदाबाद विमान हादसे के कुछ दिन बाद ही एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इंडिगो की गुवाहाटी से चेन्नई जा रही फ्लाइट को ईंधन की कमी के चलते बेंगलुरु में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, फ्लाइट के पायलट ने 'Mayday' सिग्नल भेजा, जो किसी बेहद गंभीर स्थिति का संकेत होता है. हालांकि, राहत की बात रही कि विमान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया. यह घटना गुरुवार की है, लेकिन इसकी जानकारी शनिवार को सामने आई.
'Mayday' का संदेश कब भेजा जाता है?
'Mayday' संदेश तब भेजा जाता है जब विमान में इतनी गंभीर तकनीकी या परिचालन समस्या उत्पन्न हो जाती है कि तत्काल मदद की आवश्यकता हो. इस मामले में ईंधन की कमी ने खतरा बढ़ा दिया था. घटना के बाद पायलट को सेवा से हटा दिया गया है और मामले की जांच शुरू हो चुकी है.
What's Your Reaction?






