Arvind Kejriwal Arrest: रिमांड के दौरान केजरीवाल को मिली ये सुविधाएं

Arvind Kejriwal Arrest: रिमांड के दौरान केजरीवाल को मिली ये सुविधाएं

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे। यानी केजरीवाल की होली ईडी कस्टडी में बीतेगी। वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वो इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से ही सरकार चलाएंगे।

बता दें दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी से कोर्ट ने 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने 28 मार्च तक की ही कस्टडी दी है।

इसके साथ ही केजरीवाल को लेकर कोर्ट ने जांच एजेंसी को कई निर्देश दिए हैं। दरअसल कोर्ट ने जांच एजेंसी को आदेश देते हुए कहा है कि 28 मार्च को केजरीवाल की रिमांड खत्म होते ही दोपहर के 2 बजे तक कोर्ट में पेश करना होगा।

वहीं कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा है कि अरविंद केजरीवाल से पूछताछ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी और उसके फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक डाटा को सुरक्षित रखा जाएगा।

साथ ही सीआरपीसी के सेक्शन 41-D के तहत आरोपी अरविंद केजरीवाल को अपने वकील मोहम्मद इरशाद और विवेक जैन से शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे तक मिलने की इजाजत दी गई।

वहीं, अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने रोजाना आधे घंटे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और निजी सचिव विभव कुमार से मिलने की इजाजत दी गई।

मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल हाइपरग्लेसेमिया नाम की बीमारी से ग्रस्त है। उनकी तरफ़ से एक एप्लीकेशन कोर्ट में दाख़िल की गई थी कि उन्हें ज़रूरी दवाओं के साथ साथ उपचार के हिसाब से घर का खाना खाने की इजाज़त दी जाए।

अरविंद केजरीवाल की खराब सेहत को देखते हुए कोर्ट ने ईडी (ED) को आदेश दिया है कि वो डॉक्टर्स द्वारा सुझाई गई डाइट उन्हें मुहैया नहीं करवाते हैं, तो उन्हें घर का खाना खाने की इजाजतदी जाएगी।