कल से शुरू होगा एंटी रैगिंग सप्ताह, रैली निकालकर की गई एंटी रैगिंग सप्ताह की शुरूआत

Aug 13, 2024 - 13:54
 34
कल से शुरू होगा एंटी रैगिंग सप्ताह, रैली निकालकर की गई एंटी रैगिंग सप्ताह की शुरूआत
कल से शुरू होगा एंटी रैगिंग सप्ताह, रैली निकालकर की गई एंटी रैगिंग सप्ताह की शुरूआत

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय  सिरसा द्वारा विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर यूथ तथा द यूजीसी नेशनल एंटी रैगिंग मॉनिटरिंग एजेंसी की अनुपालना के अंतर्गत 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जायेगा। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने हुए बताया विश्वविद्यालय परिसर में आज नेशनल एंटी रैगिंग सप्ताह की शुरुआत एंटी रैगिंग रैली निकाल कर की गई। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय समय-समय पर एंटी रैगिंग ड्राइव का आयोजन करता रहता है तथा आज इस स्तर पर पहुंच चुका है कि विश्वविद्यालय में रैगिंग जीरो प्रतिशत है। 

विश्वविद्यालय द्वारा रैगिंग के खिलाफ अनेकों नंबर भी विद्यार्थियों को दिए गए हैं जिनके माध्यम से विद्यार्थी रैगिंग व प्रताडऩा की स्थिति में शिकायत कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा 7 दिन भिन्न-भिन्न गतिविधियां करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय एंटी रैगिंग सप्ताह का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रैगिंग के विरुद्ध जागरूक करना है जिससे विद्यार्थी अपने सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करते हुए रैगिंग के खिलाफ आवाज उठा सकें व निर्भय होकर विश्वविद्यालय के स्वच्छ वातावरण में अपना भविष्य का निर्माण कर सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow