अमृतसर: शिक्षा विभाग ने कसा Private Schools पर शिकंजा, नियम का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

पंजाब शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है इस बाबत शिक्षा विभाग ने जिले के सभी निजी स्कूलों को नोटिस भी जारी कर दिया है इनमे ज्यादातर सी.बी.एस.ई. से संबंधित स्कूल शामिल हैं। यदि स्कूलों द्वारा जवाब तसल्ली बख्श न दिया गया व भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि अभिभावकों द्वारा शिकायत की गई थी कि नए शैक्षणिक सैशन में जिले के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों द्वारा अपनी मनमानी करते हुए स्कूल कांपलैक्स में अभिभावकों पर दबाव डालते हुए किताबें स्टेशनरी तथा यूनिफॉर्म लेने के लिए विवश किया गया था। जिसके सन्दर्भ में अभिभावकों काफी रोष प्रकट करते सरकार को खरी-खोटी सुनाई गई थी।

जिसके बाद सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए कि जिले के 887 प्राइवेट स्कूलों की औचक निरीक्षण करके जांच की जाए कि वह स्कूल कांपलैक्स में सरकारी निर्देशों का पालन कर रहे हैं या नहीं। इसी संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया है।