पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी को Punjab Vigilance ने फिर भेजा नोटिस, 21 अप्रैल को दोबारा होगी पूछताछ

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने एक बार फिर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आय से अधिक सपत्ति के मामले में दोबारा से नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए विजिलेंस मुख्यालय में बुलाया है। बता दें कि 21 अप्रैल को पंजाब विजिलेंस पूर्व मुख्यमंत्री से दोबारा पूछताछ करेगी।

गौरतलब हो कि पंजाब विजिलेंस ने इससे पहले 14 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री से मोहाली स्थित विजिलेंस ब्यूरो मुख्यालय में पूछताछ की थी। यह पूछताछ लगभग 7 घंटे चली थी। पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने भावुक होकर कहा था कि उन्हें हर तरीके से जलील और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा था कि उनके पास जो भी कुछ था उन्होंने विजिलेंस के सामने पेश कर दिया है।