अमित शाह आपकी दुश्मनी मुझसे है, देश की जनता को गाली मत दीजिए: अरविंद केजरीवाल

अमित शाह आपकी दुश्मनी मुझसे है, देश की जनता को गाली मत दीजिए: अरविंद केजरीवाल

आप और भाजपा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है। एक वीडियो संदेश जारी कर के केजरीवाल ने अमित शाह से सवाल पूछे हैं।

कल अमित शाह ने दिल्ली में एक रैली की। इस रैली में 500 से भी कम लोग थे। यहां अमित शाह ने देश की जनता को गाली देना शुरू कर दिया। AAP के समर्थकों को पाकिस्तानी बताने लगे।

केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह जी, दिल्ली की जनता ने 62, पंजाब ने 92 विधायक बनाकर हमारी सरकार बनाई।गुजरात में 14% मत और गोवा में भी जनता ने हमें खूब प्यार दिया।

क्या ये सब लोग पाकिस्तानी हो गये? अमित शाह जी, नरेंद्र मोदी ने आपको अपना वारिस चुना है, लेकिन जनता आपको 4 जून को सत्ता से बाहर करके INDIA गठबंधन की सरकार बना रही है।

आप अहंकार कम कीजिए। आपकी दुश्मनी मुझसे है, आप मुझे गाली दे लीजिए। लेकिन आप देश की जनता को गाली देंगे, तो यह कोई बर्दाश्त नहीं करने वाला।