Delhi Air Pollution: 10वीं व 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाएं ऑनलाइन होगी आयोजित

दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कड़े फैसले लिए है। दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक एक बार फिर से ऑड-इवेन लागू किया जा रहा है। वहीं, सरकार ने नौवीं कक्षा तक सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है। वहीं दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए लागू किए गए GRAP स्टेज IV के मद्देनजर 10 वीं और 12 वीं को छोड़कर सभी स्कूल कक्षाओं को 10 नवंबर तक ऑनलाइन आयोजित करने का आदेश दिया है।