Bathinda: सरकारी अधिकारियों को बंधक बनाने के मामले में डिप्टी कमिश्नर और SSP ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बठिंडा में किसानों द्वारा सरकारी अधिकारियों के बंधक बनाए जाने के मामले में डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि गांव महिमा सरजा में सरकारी अधिकारियों के बंधक बनाए जाने का एक वीडियो सामने आया था।

इस वीडियो में किसान सरकारी अधिकारियों को बंधक बनाकर जबरदस्ती पराली जलाते नजर आए। उन्होंने आगे कहा कि, इसी मामले में कार्रवाई करते हुए जांच के बाद 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि, मामले में आरोपी बनाए गए लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार रेड कर रही है।