Titanic जहाज का मलबा देखने गई टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोंगों की मौत

टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए गई पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी कोस्ट गार्ड (US Coast Guard) के अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के आर एडमिरल जॉन माउगर ने कहा कि अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक के मलबे से सोलह सौ फीट नीचे पनडुब्बी का मलबा मिला है।

उन्होंने बताया कि, इसे रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल से खोजा गया। माना जा रहा है कि इसमे विस्फोट हुआ होगा जिस कारण से ये मलबे में तब्दील हो गई। उन्होंने कहा कि अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि विस्फोट कब हुआ, इस बारे में अभी बहुत से सवाल है जिनके जवाब तलाशने है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यह पनडुब्बी भारतीय समयनुसार रविवार शाम 5.30 बजे अटलांटिक महासागर में छोड़ी गई थी जो कि एक घंटे बाद ही लापता हो गई थी। बीते 4 दिनों से सर्च ऑपरेशन चला था जो अब खत्म कर दिया गया है।