Chandigarh: हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना की CM मनोहर लाल ने की समीक्षा बैठक

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ परिवार पहचान पत्र योजना की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर सीएम ने कहा कि, 3 साल पहले इस योजना की शुरुआत की गई थी। अब ओल्ड एज पेंशन, चिरायु, आयुष्मान भारत योजना समेत 500 से अधिक योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र योदना के माध्यम से मिल रहा है।

सीएम ने आगे कहा कि, लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे सीएससी के माध्यम से ही इन सुविधाओं का लाभ मिल जाता है। परिवार पहचान पत्र योजना के तहत लोगों को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई गई थी।

सीएम ने कहा कि, अब तक 8 लाख 64 हजार शिकायत मिली थी जिनमें से 8 लाख 18 हजार समस्याओं का हल कर दिया गया है। बाकी जो 46 हजार शिकायतें रह गई है उन्हें जल्द हल किया जाएगा।