PM मोदी का अमेरिका दौरा: भारत को बताया लोकतंत्र की जननी, अमेरिका में ही होगा H1B वीजा Renew

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे के आखिरी दिन वाशिंगटन डीसी में भारतियों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान भारत को लोकतंत्र की जननी तो वहीं अमेरिका को आधुनिक लोकतंत्र का चैंपियन भी बताया। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आज दुनिया इन दो महान लोकतंत्रों के बीच साझेदारी को मजबूत होते हुए देख रही है। अमेरिका हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और निर्यात गंतव्य है लेकिन हमारी साझेदारी की असली क्षमता अभी सामने आना बाकी है” ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत से चोरी हुईं पुरानी मूर्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि “भारत की 100 से ज़्यादा पुरानी मुर्तियां जो हमारे यहां से चोरी हुई थी उसे लौटाने का फैसला लिया गया है। यह पुरातन वस्तुएं वर्षों पहले अलग-अलग तरीकों से अंतरर्राष्ट्रीय बाज़ार में पहुंच गई थी। इसे लौटाने के लिए मैं अमेरिकी सरकार का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं”।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि “भारत इस साल सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास खुलने जा रहा है। इसके आलावा अमेरिका के 2 और शहरों में भी भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे। अब अहमदाबाद और बेंगलुरु में भी अमेरिका के नए वाणिज्य दूतावास खुलने जा रहे हैं। अब यह निर्णय लिया गया है कि H1B वीजा का नवीनीकरण अमेरिका में ही किया जा सकेगा।