नूंह हिंसा के बाद पलवल में अलर्ट, सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च

नूंह हिंसा के बाद पलवल में भी प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। इस बीच पलवल में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर हरियाणा रेवाड़ी रेंज एडीजीपी (ADGP) एम रवि करण और एसपी पलवल लोकेंद्र सिंह की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की।

वहीं, इस दौरान केंद्र और राज्य पुलिस की 26 कंपनियों ने शहर में फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था को सुनिश्चित किया। बता दें कि, फ्लैग मार्च और पुलिस की तैयारियों की जानकारी लेकर एडीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि, नूंह में हुई घटना के बाद पूरे हरियाणा में प्रशासन अलर्ट है।

बता दें कि,इसी कड़ी में पलवल में भी सुरक्षा व्यवस्था और शांति को कायम रखने के लिए पुलिस की तरफ से फ्लैग मार्च किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।