नरवाना रेलवे स्टेशन का होगा अपग्रेडेशन, सांसद सुनीता दुग्गल ने दी जानकारी

भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नरवाना रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए भूमि पूजन 6 अगस्त को करेंगे।

वहीं, सांसद सुनीता दुग्गल दिल्ली से ट्रेन के जरिए नरवाना पहुंची और उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि, अमृत भारत स्टेशन योजना में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के पांच रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है जिसमें नरवाना भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि, नरवाना रेलने स्टेशन पर तमाम आधुनुक सुविधाएं उपलब्ध होगी और स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा।