हवा हुई थोड़ी साफ़, दिल्ली वालों को मिली थोड़ी राहत, AQI 259 श्रेणी में दर्ज

दिल्ली में मौसमी तब्दीली के साथ प्रदूषण से भी कुछ राहत देखने को मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज यानि 9 दिसंबर को सुबह 8 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 259 (खराब) श्रेणी में था। प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है। इस वजह से हवा की गुणवत्ता भी थोड़ी बेहतर हुई है। इस वजह से दिल्ली में 13 दिन बाद हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी से खराब श्रेणी में आ गई है। इससे पहले 13 दिन लगातार हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में थी। सफर इंडिया के अनुसार हवा की गति थोड़ी तेज होने के कारण प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में है। इसके एक दिन पहले एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में 304 था। उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को दिल्ली का एयर इंडेक्स 300 से कम था। इसके बाद 26 नवंबर को दिल्ली का एयर इंडेक्स 300 से अधिक 336 पहुंच गया था।