फतेहाबाद में बारिश के बाद हाल-बेहाल, NDRF का राहत-बचाव कार्य जारी

हरियाणा में बाढ़ और बारिश की वजह से कई जिले प्रभावित हुए थे, वहीं फतेहाबाद में भी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हुआ, जिसके बाद लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

बाढ़ का पानी कई इलाकों में पहुंच गया है, जिस वजह से सड़कों जलभराव हुआ है. वहीं किसानों की भी कई एकड़ फसल बर्बाद हुई है. विधायक दुडाराम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया, और लोगों को आश्वाशन दिया कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार लोगों के साथ है.

आपको बता दें कि हरियाणा में बारिश और बाढ़ से 11 जिलों के 982 गांव प्रभावित हैं. इनमें पानीपत, सोनीपत, पंचकूला, फरीदाबाद, झज्जर, कुरुक्षेत्र, कैथल, फतेहाबाद, अंबाला, करनाल और यमुनानगर शामिल हैं.