किन्नौर में बादल फटने से हादसा, कई मकानों को नुकसान

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बादल फटने से भारी तबाही हुई है, यहां की सांगला वैली में हुई घटना के कई घरों और सेब के बगीचों को नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए, जिसमें 20 से ज्यादा गाड़ियां बह गई.

बादल फटने की घटना के बाद प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया. गनीमत रही की इस घटना में किसी भी तरह की मानवीय क्षति नहीं हुई. आपको बता दें कि आज सुबह साढ़े छह बजे की यह घटना है. कामरू गांव में भारी बारिश हुई जिससे फ्लैश फ्लड आ गया.

इससे पहले भी हिमाचल के कई जगहों पर बादल फटने की घटना सामने आ चुकी है, जिससे हिमाचल में भारी नुकसान हुआ है.