सिंगापुर जाएंगे पंजाब के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल, 24 से 28 जुलाई तक ट्रेनिंग में होंगे शामिल

पंजाब सरकार ने राज्य के 72 स्कूलों के प्रिंसिपलों को प्रबंधकीय गुर सिखाने लिए सिंगापुर भेजेगी. प्रिंसिपल का ये दल सिंगापुर के लिए रवाना होंगे और 24 से 28 जुलाई तक ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होंगे.

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रिंसिपल के दल को रवाना करेंगे. आपको बता दें कि शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों का ये तीसरा बैच ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है, जिसमें शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल किए गए हैं.

गौरतलब हो कि इससे पहले पंजाब सरकार ने पहला बैच 6 से 10 फरवरी को भेजा था जिसमें 36 प्रिंसिपल शामिल थे वहीं दूसरा बैच 4 से 11 मार्च तक सिंगापुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन इंटरनेशनल में भेजा गया था.