आप नेता संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में फिर दी दस्तक

आप नेता संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में फिर दी दस्तक

आम आदमी पार्टी के कई नेता इनदिनों दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी नीति मामले में मुश्किलों में फंसे हुए हैं। शराब घोटाला मामले में सीबीआई से लेकर ईडी तक ने केस दर्ज किए हैं।

इस मामले में दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ ही आप के राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। जांच एजेंसी ने पूछताछ के बाद पिछले साल संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

आप सांसद उसी वक्‍त से जेल में हैं। उन्‍होंने दिल्‍ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, इस याचिका को ठुकरा दिया गया था। अब उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

उन्‍होंने शीर्ष अदालत में जमानत याचिका दायर कर राहत देने की मांग की है। आप सांसद सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर राहत देने की मांग की है।

इस साल 9 फरवरी को दिल्ली हाईकोर्ट ने सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी थी। संजय सिंह को ईडी ने पिछले साल 4 अक्टूबर को गिरफ़्तार किया था। आप नेता उस वक्‍त से ही जेल में बंद हैं।