AAP ने “आपका राम राज्य” वेबसाइट की लॉन्च, जाने क्या होगा इसमें खास

AAP ने "आपका राम राज्य" वेबसाइट की लॉन्च, जाने क्या होगा इसमें खास

राम नवमी के अवसर पर और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने “आप का राम राज्य” नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की है। बता दें कि पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जैस्मीन शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और वेबसाइट जारी की।

हम राम राज्य के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध

सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने ऐसा काम किया है, जिसकी मिसाल दुनिया भर के देश दे रहे हैं। इन 10 सालों में हमने न केवल दिल्ली में तीन बार सरकार बनाई बल्कि पंजाब में भी भारी बहुमत से सरकार बनाई। दिल्ली में केजरीवाल सरकार और पंजाब में भगवंत मान सरकार ने ऐसे काम किए हैं, जिनकी मिसालें दी जा रही हैं। आज दुनिया के देशों में दिल्ली एकमात्र राज्य है जिसके पास इतना काम करने के बावजूद लाभदायक बजट है। हम राम राज्य के अपने सपने को जमीन पर साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

लोगों वेबसाइट पर देख सकते हैं आप ने क्या काम किया

संजय सिंह ने कहा, “जो लोग राम राज्य की हमारी कल्पना देखना चाहते हैं, उन्हें हमारी वेबसाइट पर आना चाहिए। हमने दिल्ली और पंजाब में क्या काम किया है? आप वह सब देख सकते हैं और फिर हमसे जुड़ सकते हैं। आतिशी ने कहा कि जिस तरह भगवान राम को राम राज्य के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा, उसी तरह अरविंद केजरीवाल को भी दिल्ली और पंजाब की जनता से किए वादे पूरे करने के लिए ऐसे ही संघर्ष से गुजरना पड़ा।