लोकसभा चुनाव से पहले AAP का ‘जेल का जवाब वोट से’ चुनाव अभियान शुरू

लोकसभा चुनाव से पहले AAP का ‘जेल का जवाब वोट से’ चुनाव अभियान शुरू

आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को ‘जेल का जवाब वोट से’ थीम लॉन्च की. यह घोषणा जेल में बंद आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए पार्टी द्वारा एक दिवसीय उपवास विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद आई है.

अभियान को घर-घर पहुंचाएंगे- संजय सिंह

वहीं, हाल ही में जेल से बाहर आए AAP नेता संजय सिंह ने कह कि हस इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे. अरविंद केजरीवाल को तानाशाही के कारण झूठे मुकदमें लगाकर जेल में रखा गया है. इसे याद करेंगे और ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान को घर-घर तक पहुंचाएंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि जब वह वोट देने जाएं तो केजरीवाल का चेहरा याद करें. 

 21 मार्च को ईडी ने किया था केजरीवाल को गिरफ्तार

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने ईडी के रिमांड खत्म होने के बाद केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सीएम केजरीवाल अब तिहाड़ जेल में बंद हैं.