अरविंद केजरीवाल से मिलकर AAP उम्मीदवारों ने बनाई लोकसभा चुनाव की रणनीति, जानें पूरा प्लान

अरविंद केजरीवाल से मिलकर AAP उम्मीदवारों ने बनाई लोकसभा चुनाव की रणनीति, जानें पूरा प्लान

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां एक्टिव मोड में आ चुकी हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के उम्मीदवारों से मिलकर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले अगर दिल्ली की अपनी पार्टी को सारे सांसद दे देंगे तो हमारे हांथ मजबूत होंगे और केंद्र सरकार से लड़ने के लिए हमारी ताकत बढ़ेगी।

देश में कुछ महीने बाद होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में गठबंधन के तहत 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

अब पार्टी वोट मांगने के लिए अपने कैंपेन की रणनीति पर मंथन भी शुरू कर चुकी है। हाल ही में चुनाव प्रचार की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के चारों उम्मीदवारों के साथ बैठक की।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूरे राज्य को मुद्दा बनाया था लेकिन इस साल 2024 में पार्टी किस मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी?

पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ‘आज तक’ ने अरविंद केजरीवाल से लोकसभा चुनाव के कैंपेन के बारे में सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि मैं लोगों को एक ही बात कहना चाहता हूं कि तमिलनाडु और केरल के लोग अपनी-अपनी पार्टी को सांसद दे देते हैं, तों उनकी ताकत बढ़ती है।

इस तरह दिल्ली वाले अगर दिल्ली की अपनी पार्टी को सारे सांसद दे देंगे तो हमारे हांथ मजबूत होंगे और केंद्र सरकार से लड़ने के लिए हमारी ताकत बढ़ेगी। अभी केंद्र सरकार और LG से अकेले लड़ते रहता हूं।