आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा के स्कूलों पर की चिंता व्यक्त

आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा के स्कूलों पर की चिंता व्यक्त

आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश में स्कूलों की बदहाली पर चिंता व्यक्त की और कहा कि उच्च न्यायालय की फटकार के बाद भी स्कूलों में व्यवस्था नहीं सुधर रही है।

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा देने के नाम पर विफल रही है। सैकड़ो स्कूल बंद होने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। अनेक स्कूलों में बिजली कनेक्शन नही है व बच्चे खुले आसमान के नीचे जमीन पर दरी टाट बिछा कर शिक्षा ग्रहण करते हैं।

वहीं गुप्ता ने हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी विवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि सिख संगत ने कोरोना काल में लंगर लगाकर मानवता की सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

लेकिन उनसे ऐसा व्यवहार करना उचित नहीं है। वहीं उन्होंने नवीन जिंदल पर तंज कसते हुए कहा कि हजारों करोड़ का कोयला चोरी के कथित आरोपी आज चुनाव लड़ने की जगह विदेश में घूम रहा हैं, क्योंकि उन्हें तो मशीन से वोट मिलेंगे और हम जनता से हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं।