चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को दिया राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा और NCP ने नेशनल पार्टी का स्टेटस गंवाया

आम आदमी पार्टी (AAP) को चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न झाड़ू जारी रहेगा। बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने एनसीपी से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिन गया है।