हरियाणा: 8 जिलों के DC और 6 जिलों के ADC का हुआ तबादला, IAS राजेश खुल्लर को अभी भी पोस्टिंग का इंतजार

हरियाणा सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अफसरों का तबादला किया है। राज्य सरकार ने 8 जिलों के DC और 6 जिलों के ADC समेत 52 अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें महानिदेशक स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। सोमवार को 52 अफसरों के तबादले किए गए। इनमें 49 आईएएस, एक-एक आईएफएस, आईआरएस व एचसीएस अफसर शामिल हैं।

गौरतलब हो कि अभी कुछ दिन पहले ही हरियाणा सरकार ने राज्य के कई आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला किया था। सूत्रों के अनुसार आज या कल में प्रशासनिक सचिव व प्रधान सचिव स्तर के सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले हो सकते हैं।

आपको बता दें कि हाल ही मैं वर्ल्ड बैंक से लौटे राज्य के सीनियर आईएएस अफसर राजेश खुल्लर को अभी भी अपनी पोस्टिंग का इंतजार है। कयास यह लगाए जा रहे हैं कि उन्हें फाइनेंस कमिश्नर रेवेन्यू (एफसीआर) के अलावा कृषि विभाग व अन्य अहम जिम्मेदारी भी मिल सकती है।