Zee और सोनी का सुलझा विवाद, शेयरों में ताबड़तोड़ दिखी तेजी

Zee और सोनी के बीच विलय समाप्ति विवाद सुलझ गया है। जिसके बाद कारोबारी सत्र के दौरान जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में तेजी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 150 रुपये के पार चला गया।

Aug 27, 2024 - 19:13
 33
Zee और सोनी का सुलझा विवाद, शेयरों में ताबड़तोड़ दिखी तेजी
Advertisement
Advertisement

Zee और सोनी के बीच विलय समाप्ति विवाद सुलझ गया है। जिसके बाद कारोबारी सत्र के दौरान जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में तेजी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 150 रुपये के पार चला गया। जानकारों के मुताबिक जी के शेयरों में लंबे समय के बाद इतनी बड़ी तेजी देखने को मिली है। इसकी मुख्य वजह सोनी के साथ विलय समाप्ति विवाद का सुलझना है। दोनों कंपनियों के बीच यह विवाद काफी समय से चल रहा था। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरा विवाद क्या था, जिसके सुलझने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

सोनी और जी के बीच विवाद सुलझा

Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने प्रस्तावित 10 अरब डॉलर के विलय की समाप्ति से जुड़े विवादों को सुलझा लिया है। इसके साथ ही दोनों कंपनियों ने एक-दूसरे के खिलाफ सभी मामले वापस लेने पर सहमति जताई है। दोनों कंपनियों ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि सभी मामले वापस लेने का यह समझौता आपसी समझ से हुआ है। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि दोनों कंपनियां स्वतंत्र रूप से नए उद्देश्यों के साथ भविष्य के विकास के अवसरों की खोज कर सकें और उभरते मीडिया और मनोरंजन परिदृश्य पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

इन बातों पर बनीं आम सहमति

Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में सोनी पिक्चर्स) ने विलय सहयोग समझौते और व्यवस्था की समग्र योजना से संबंधित सभी विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए एक व्यापक गैर-नकद समझौते पर सहमति व्यक्त की है। इस समझौते के तहत, दोनों कंपनियों ने सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (एसआईएसी) में चल रहे मध्यस्थता मामले में एक-दूसरे के खिलाफ सभी आरोपों को वापस लेने और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) और अन्य मंचों में शुरू की गई सभी कानूनी कार्यवाही को वापस लेने पर आपसी सहमति जताई है।

क्यों टूट गया था मर्जर

दोनों कंपनियाँ NCLT से अपनी-अपनी संयुक्त व्यवस्था योजनाएँ भी वापस लेंगी और संबंधित विनियामक प्राधिकरणों को इसके बारे में सूचित करेंगी। इस साल जनवरी में सोनी ने प्रस्तावित 10 बिलियन डॉलर के विलय सौदे से यह कहते हुए हाथ खींच लिया था कि ज़ी एंटरटेनमेंट द्वारा कुछ समापन शर्तों को पूरा नहीं किया गया। इस प्रकार, विलय योजना की घोषणा के दो साल बाद यह सौदा टूट गया। इसके बाद, दोनों पक्ष अपने-अपने दावों के साथ अदालतों में चले गए।

रॉकेट बने कंपनी के शेयर

विवाद सुलझने के बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर बीएसई पर दिन के दौरान 14.26 फीसदी की तेजी के साथ 154.65 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि कंपनी की शुरुआत 136.35 रुपये पर हुई थी। एक दिन पहले कंपनी का शेयर 135.35 रुपये पर देखा गया था। मंगलवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ तो कंपनी का शेयर 11.45 फीसदी की तेजी के साथ 150.85 रुपये पर देखा गया। हालांकि 12 दिसंबर 2023 को कंपनी का शेयर दिन के दौरान 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 299.50 रुपये पर पहुंच गया था। फिलहाल कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से करीब 50 फीसदी नीचे आ चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow