दिल्ली की CM रेखा गुप्ता से वापस ली गई Z श्रेणी सुरक्षा, दिल्ली पुलिस संभालेगी सुरक्षा की जिम्मेदारी
बता दें कि बीते 20 अगस्त को रेखा गुप्ता पर सिविल लाइंस इलाके में उनके कार्यालय में 'जन सुनवाई' कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से हाल ही में दी गई Z कैटेगरी की CRPF सुरक्षा वापस ले ली गई है और अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी फिर से दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है।
बता दें कि बीते 20 अगस्त को रेखा गुप्ता पर सिविल लाइंस इलाके में उनके कार्यालय में 'जन सुनवाई' कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें अस्थायी रूप से CRPF की Z कैटेगरी सुरक्षा दी थी। इस हमले में मुख्य आरोपी गुजरात, राजकोट का ऑटो-रिक्शा चालक था, जिसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
सरकार के फैसले के तहत अब उनकी सुरक्षा दोबारा दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है। सीआरपीएफ की जेड श्रेणी सुरक्षा वापस लेने का आदेश केंद्र सरकार ने अचानक बदलते हुए जारी कर दिया। अब सुरक्षा व्यवस्था दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है और मामले की जांच भी जारी है।
What's Your Reaction?