जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यू-ट्यूबर ज्योति के बैंक अकाउंट में मिली दुबई से ट्रांजैक्शन

ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तानी अधिकारी के साथ एक चैट सामने आया है जिसमें वह पाकिस्तान में शादी करने की बात कहती हैं

May 21, 2025 - 14:27
May 21, 2025 - 16:50
 35
जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यू-ट्यूबर ज्योति के बैंक अकाउंट में मिली दुबई से ट्रांजैक्शन

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं। फोरेंसिक जांच में भी ज्योति मल्होत्रा को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं। फोरेंसिक जांच के दौरान ज्योति मल्होत्रा के बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजैक्शन किए जाने की जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही ज्योति के मोबाइल से सेना से जुड़ी चीजें मिली हैं। तो वहीं 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान की गई चैटिंग डिलीट मिली है। 

जानकारी के मुताबिक ज्योति ने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बातचीत की थी, जिसकी चैट डिलीट की गई है जिसमें सायरन बजाने, ब्लैक आउट मैसेज को दानिश से शेयर किया गया था। 

इसके साथ ही ज्योति ने गोल्डन टेंपल और टूरिस्ट स्पॉट के वीडियो भेजे थे दूसरी ओर ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तानी अधिकारी के साथ एक चैट सामने आया है जिसमें वह पाकिस्तान में शादी करने की बात कहती हैं बता दें कि ज्योति मल्होत्रा को कल हिसार कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow