योगी सरकार का गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा - 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी, किसानों ने जताया आभार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के करीब ढाई करोड़ गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने गन्ने के समर्थन मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के करीब ढाई करोड़ गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने गन्ने के समर्थन मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस फैसले से किसानों में खुशी की लहर है। गन्ना दर बढ़ने के बाद कई किसान मुख्यमंत्री आवास लखनऊ पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। इस दौरान हमारे संवाददाता प्रदीप विश्वकर्मा ने किसानों से बातचीत की, जिन्होंने कहा कि योगी सरकार का यह फैसला उनके जीवन में नई उम्मीद लेकर आया है।
किसानों का कहना है कि इस बढ़ोतरी से उनकी आमदनी में सुधार होगा और प्रदेश में गन्ना उद्योग को भी मजबूती मिलेगी।
What's Your Reaction?