हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियों का हुआ ऐलान, जानें- कब से कब तक बंद रहेंगे सभी स्कूल?
हरियाणा सरकार के आदेश के मुताबिक, इस शीतकालीन अवकाश के दौरान CBSE बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के नियमों के अनुसार 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए तय शेड्यूल के मुताबिक छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है।
हरियाणा में कड़ाके की सर्दी के बीच नायब सिंह सैनी सरकार ने स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। सरकार के मुताबिक, हरियाणा के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
हरियाणा सरकार के आदेश के मुताबिक, इस शीतकालीन अवकाश के दौरान CBSE बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के नियमों के अनुसार 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए तय शेड्यूल के मुताबिक छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है।
16 जनवरी से स्कूल फिर से खुलेंगे। हालांकि, इस आदेश में अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि स्कूल खुलने का समय वही रहेगा या समय में बदलाव किया जाएगा।
हरियाणा में कड़ाके की सर्दी
आपको बता दें कि हरियाणा में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सिरसा में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा। करनाल में भी कड़ाके की ठंड के बीच न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अंबाला में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 6.9 डिग्री सेल्सियस और गुरुग्राम में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इससे पहले राजस्थान सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया था। राज्य की भजनलाल सरकार ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदेश के मुताबिक, सभी निजी और सरकारी स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। सरकार के आदेश का पालन नहीं करने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हरियाणा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। अब 31 दिसंबर के बाद 16 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।
What's Your Reaction?