कौन हैं राकेश अग्रवाल? जिन्हें सौंपी गई आतंकवाद के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी 'तलवार'
केंद्र सरकार ने 1994 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। वह एजेंसी के सातवें प्रमुख बने हैं।
केंद्र सरकार ने 1994 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। वह एजेंसी के सातवें प्रमुख बने हैं।
2028 तक है कार्यकाल
सरकारी आदेश के अनुसार राकेश अग्रवाल अपने कार्यभार संभालने के दिन से 31 अगस्त 2028 तक या अगले आदेश तक NIA प्रमुख के रूप में बने रहेंगे। उन्होंने 11 दिन तक कार्यवाहक डीजी के रूप में काम करने के बाद यह जिम्मेदारी स्थायी रूप से संभाली है।
राकेश अग्रवाल के बारे में जानें
राकेश अग्रवाल का जन्म 5 अगस्त 1968 को हुआ था। वह हरियाणा के मूल निवासी हैं और तीन दशक से अधिक लंबे करियर में उन्होंने दो बार पदक प्राप्त किए हैं। राकेश अग्रवाल को सख्त, निष्पक्ष और पेशेवर अधिकारी के रूप में जाना जाता है।
NIA और CBI में काम करने का अनुभव
अग्रवाल को सितंबर 2025 में NIA का स्पेशल DG बनाया गया था। इससे पहले वह एडिशनल DG के पद पर कार्यरत थे। NIA में आने से पहले वह CBI में ज्वाइंट डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं। वहां उन्होंने कई बड़े मामलों की जांच का नेतृत्व किया।
NIA के पिछले प्रमुख
NIA के पहले महानिदेशक राधा विनोद राजू थे। उनके बाद वाई सी मोदी, कुलदीप सिंह दिनकर गुप्ता और हाल ही में सदानंद दाते ने एजेंसी की कमान संभाली। सदानंद दाते के कार्यकाल में पहलगाम हमले की जांच और तहव्वुर राणा की अमेरिका से प्रत्यर्पण प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक पूरे हुए।
What's Your Reaction?