कौन हैं राकेश अग्रवाल? जिन्हें सौंपी गई आतंकवाद के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी 'तलवार'

केंद्र सरकार ने 1994 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। वह एजेंसी के सातवें प्रमुख बने हैं।

Jan 15, 2026 - 11:41
Jan 15, 2026 - 11:42
 30
कौन हैं राकेश अग्रवाल? जिन्हें सौंपी गई आतंकवाद के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी 'तलवार'

केंद्र सरकार ने 1994 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। वह एजेंसी के सातवें प्रमुख बने हैं।

2028 तक है कार्यकाल

सरकारी आदेश के अनुसार राकेश अग्रवाल अपने कार्यभार संभालने के दिन से 31 अगस्त 2028 तक या अगले आदेश तक NIA प्रमुख के रूप में बने रहेंगे। उन्होंने 11 दिन तक कार्यवाहक डीजी के रूप में काम करने के बाद यह जिम्मेदारी स्थायी रूप से संभाली है।

राकेश अग्रवाल के बारे में जानें

राकेश अग्रवाल का जन्म 5 अगस्त 1968 को हुआ था। वह हरियाणा के मूल निवासी हैं और तीन दशक से अधिक लंबे करियर में उन्होंने दो बार पदक प्राप्त किए हैं। राकेश अग्रवाल को सख्त, निष्पक्ष और पेशेवर अधिकारी के रूप में जाना जाता है।

NIA और CBI में काम करने का अनुभव

अग्रवाल को सितंबर 2025 में NIA का स्पेशल DG बनाया गया था। इससे पहले वह एडिशनल DG के पद पर कार्यरत थे। NIA में आने से पहले वह CBI में ज्वाइंट डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं। वहां उन्होंने कई बड़े मामलों की जांच का नेतृत्व किया।

NIA के पिछले प्रमुख

NIA के पहले महानिदेशक राधा विनोद राजू थे। उनके बाद वाई सी मोदी, कुलदीप सिंह दिनकर गुप्ता और हाल ही में सदानंद दाते ने एजेंसी की कमान संभाली। सदानंद दाते के कार्यकाल में पहलगाम हमले की जांच और तहव्वुर राणा की अमेरिका से प्रत्यर्पण प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक पूरे हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।