ये कैसी रखवाली, पुलिस हिरासत से 2 गाड़ियां चोरी, जानें पूरा मामला

खबर मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आ गई, हालांकि आरोपी को अरेस्ट करने में सफलता नहीं मिल सकी। पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की तलाश की जा रही है।

Aug 28, 2024 - 11:40
 14
ये कैसी रखवाली, पुलिस हिरासत से 2 गाड़ियां चोरी, जानें पूरा मामला

जलालाबाद के गांव सुखेरा बोदला में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगभग 38 वाहन जब्त कर लिए, हालांकि सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए सभी वाहनों को पुलिस चौकी के सामने अनाज मंडी में लाकर रोक लिया, मगर बदमाश पुलिस की नाक के नीचे से दो ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग निकले।

खबर मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आ गई, हालांकि आरोपी को अरेस्ट करने में सफलता नहीं मिल सकी। पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की तलाश की जा रही है।

घुबाया चौकी प्रभारी बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त रूप से गांव सुखेरा बोदला में चल रहे अवैध खनन पर छापा मारा तो आरोपी पुलिस को देखकर मौके से भाग गए। इस दौरान पुलिस ने दो पोकलेन, एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली समेत करीब 38 वाहनों को जब्त कर लिया।

घुबाया पुलिस चौकी में जगह न होने के कारण पुलिस कर्मियों ने जब्त किए गए सभी वाहनों को चौकी के सामने स्थित अनाज मंडी में रोक दिया, मगर इसी बीच कुछ लोग आए और अनाज में खड़े वाहनों में से दो ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गए। बाज़ार। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि दो गाड़ियां गायब हैं। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow