"पवन सिंह को जानते तक नहीं हैं"... भोजपुरी स्टार पवन सिंह को मिली धमकी के मामले में आया नया ट्विस्ट, लॉरेंस गैंग ने जारी किया ऑडियो
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने दावा किया था कि 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को उन्हें धमकी भरा मैसेज आया था
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग द्वारा मिली धमकी के मामले में अब नया मोड़ आया है, गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर ने शोशल मीडिया पर एक ऑडियो जारी करते हुए कहा कि पवन सिंह को न तो कोई फोन किया गया है और न ही कोई धमकी दी गई, वह पवन सिंह को जानते तक नहीं हैं, यह सब पवन सिंह का पब्लिसिटी स्टंट है।
बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने दावा किया था कि 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को उन्हें धमकी भरा मैसेज आया था जिसके उन्होंने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था। पवन सिंह ने बताया था कि उन्हें यह धमकी लॉरेंस गैंग की तरफ से बबलू नाम के व्यक्ति ने दी थी, उन्होंने कहा था कि उसने उनके करीबियों को धमकी भरा वॉट्सऐप मैसेज भेजा था।
What's Your Reaction?