नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तो क्या इस वजह से मची भगदड़?

भगदड़ की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट प्लेटफॉर्म पर पहुंची। भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Feb 16, 2025 - 01:50
 104
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तो क्या इस वजह से मची भगदड़?
Advertisement
Advertisement

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। महाकुंभ के लिए स्टेशन पर जुटी भीड़ बेकाबू हो गई। इससे भगदड़ मच गई। यह हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर हुआ। भगदड़ की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट प्लेटफॉर्म पर पहुंची। भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आना था। 2 ट्रेनों के लिए प्लेटफॉर्म पर भीड़ जुटने लगी। ट्रेनों के लेट होने की वजह से मामला बिगड़ गया और भीड़ बढ़ती चली गई, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई।

रेलवे ने भगदड़ को नकारा

शुरुआती जानकारी सामने आने के बाद रेलवे पुलिस ने भगदड़ की बात से इनकार किया लेकिन कुछ देर बाद LNJP की आपातकालीन विभाग की प्रमुख रितु सक्सेना का बयान आया जिसमें उन्होंने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की। साथ ही 10 लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है।

एलजी ने शोक व्यक्त किया

दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के ज़रिए हादसे में मरने वालों और घायलों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले में दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल भी हर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

भारी भीड़ से मची भगदड़

वहीं, भीड़ कम होने की जानकारी मिलने के बाद अब बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान करने जा रहे हैं। इस वजह से काफी भीड़ जुट रही है। शनिवार को महाकुंभ में जाने के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ जमा हो गई थी। इस खबर के बाद रेलवे स्टेशन पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow