लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय दिया गया, बिल को लेकर सभी दलों से चर्चा की गई- रिजिजू
वक्फ संशोधन बिल आज प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा.

वक्फ संशोधन बिल आज प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा. स्पीकर ओम बिरला ने इस बिल पर 8 घंटे चर्चा का समय निर्धारित किया है.
NDA को बहस में बोलने के लिए 4 घंटे 40 मिनट का समय दिया गया हैं. बाकी बचे हुए समय में विपक्ष के नेता बोलेंगे. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने इस बात की जानकारी दी. वहीं, विपक्ष ने इस पर 12 घंटे चर्चा होने की बात कही हैं. इसके बाद बिल लोकसभा में पास किया जाएगा. बीजेपी ने व्हिप जारी कर अपने सांसदों को सदन में पूरे समय मौजूद रहने को कहा है. संसदीय कार्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि हम बिल पर चर्चा चाहते हैं, सभी राजनीतिक दलों को इस पर बोलने का अधिकार है. देश भी जानना चाहता है कि किस पार्टी का क्या स्टैंड है. अगर विपक्ष चर्चा में शामिल नहीं होना चाहता तो हम उन्हें रोक नहीं सकते. लोकसभा में बहस के लिए बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू, टीडीपी समेत पार्टियों ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया.
What's Your Reaction?






