विजिलेंस टीम ने JE को किया गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के आरोप में JE के खिलाफ कार्रवाई
इससे पहले उसने 3 लाख रुपये एडवांस ले लिए थे और आज उसे बाकी रकम लेते हुए पकड़ा गया। यह रिश्वत एक सरकारी काम का भुगतान जारी करवाने की एवज में माँगी गई थी।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में कैथल की एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग के एक जेई को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने आरोपी ठेकेदार को ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, पिहोवा के लुखी गाँव निवासी सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता (JE) सौरभ राणा ने यह रिश्वत माँगी थी और उसे 3.90 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जेई ने विभागीय ठेकेदार मंदीप मोर से कुल 10 लाख रुपये की रिश्वत माँगी थी। इससे पहले उसने 3 लाख रुपये एडवांस ले लिए थे और आज उसे बाकी रकम लेते हुए पकड़ा गया। यह रिश्वत एक सरकारी काम का भुगतान जारी करवाने की एवज में माँगी गई थी।
जब ठेकेदार ने एडवांस देने में असमर्थता जताई, तो जेई ने उससे सिक्योरिटी के तौर पर चेक ले लिए। इतना ही नहीं, सौरभ राणा कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के नाम लेकर ठेकेदारों से पैसे वसूलता था, जबकि उच्च अधिकारियों के स्पष्ट निर्देश थे कि उनके नाम पर किसी को भी पैसे नहीं दिए जाने चाहिए।
ठेकेदार मंदीप मोर ने सोशल मीडिया पर एसीबी सहयोगी चीका से जुड़ी जानकारी देखी और उनसे संपर्क किया। इसके बाद कैथल एसीबी की टीम, जिसमें प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह, रीडर एएसआई सुनील और चीका की टीम शामिल थी, ने जाल बिछाया।
What's Your Reaction?