पंजाब : विजिलेंस ब्यूरो ने डेढ़ लाख रिश्वत मांगने के आरोप में SI और ASI को दबोचा
शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई लाइन पर ऑनलाइन शिकायत की थी साथ ही उसने उन पुलिस कर्मियों से हुई बातचीत का वॉइस रिकॉर्ड कर लिया था

होशियार में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत की मांग करने वाले सब-इंस्पेक्टर रमन कुमार और सहायक सब-इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह को को डेढ़ लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई लाइन पर ऑनलाइन शिकायत की थी साथ ही उसने उन पुलिस कर्मियों से हुई बातचीत का वॉइस रिकॉर्ड कर लिया था जिसे साक्ष्य मानते हुए ये गिरफ्तारियां हुई हैं।
एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज हरप्रीत सिंह मंडेर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
What's Your Reaction?






