Uttarakhand : मसूरी की LBSNAA में एक युवक फर्जी UPSC रिजल्ट लेकर पहुंचा, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड के मसूरी स्थित देश की शीर्ष प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्था लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में एक युवक फर्जी UPSC रिजल्ट लेकर सिविल सेवा प्रशिक्षण के लिए पहुंच गया।

Jan 4, 2026 - 12:52
Jan 4, 2026 - 12:53
 16
Uttarakhand : मसूरी की LBSNAA में एक युवक फर्जी UPSC रिजल्ट लेकर पहुंचा, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड के मसूरी स्थित देश की शीर्ष प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्था लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में एक युवक फर्जी UPSC रिजल्ट लेकर सिविल सेवा प्रशिक्षण के लिए पहुंच गया।

अधिकारियों को हुआ शक

अकादमी प्रशासन को जब उसके दस्तावेजों पर शक हुआ, तो उन्होंने तुरंत सत्यापन कराया। जांच में पता चला कि रिजल्ट और पूरी तरह फर्जी है। इसके बाद अकादमी ने तत्काल मसूरी पुलिस को सूचना दी और जांच शुरू की गई।

बिहार का युवक हुआ ठगी का शिकार

बता दें कि युवक की पहचान बिहार के सारण जिले निवासी पुष्पेश सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करता है। अधिकारियों के अनुसार, पुष्पेश इस मामले में ठगी का शिकार हुआ है। उसे कुछ लोगों ने झांसे में लेकर नकली पत्र बनवाया और सिविल सेवा में सेलेक्ट होने का भ्रम दिया।

व्हाट्सऐप के जरिए हुई ठगी

पुलिस के मुताबिक, पुष्पेश की मुलाकात गुरुग्राम में कुछ लोगों से हुई थी जिन्होंने दावा किया कि वे उसे UPSC परीक्षा और इंटरव्यू पास कराने में मदद करेंगे। इन लोगों ने उससे दो किस्तों में कुल ₹27,564 वसूले पहले ₹13,000 नकद और ₹14,564 UPI के जरिए लिया। इसके बाद उसे व्हाट्सऐप पर फर्जी रिजल्ट भेज दिया, जिसमें लिखा था कि वह सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुआ है और उसे LBSNAA मसूरी में प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट करना है।

अकादमी पहुंचते ही खुला फर्जीवाड़ा

पुष्पेश अपने माता-पिता और जरूरी दस्तावेजों के साथ मसूरी पहुंच गया और प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट किया। जब उसने अपने चयन से जुड़ा पत्र दिखाया तो अकादमी प्रशासन को संदेह हुआ। दस्तावेजों की जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया कि रिजल्ट और कॉल लेटर पूरी तरह जाली हैं।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस पुष्पेश से पूछताछ कर और ठगी से जुड़ी पूरी जानकारी जुटा रही है। युवक ने बताया कि उसे नहीं पता था कि चयन पत्र नकली है और वह वास्तव में प्रशिक्षण के लिए ही आया था। पुलिस ने पुष्पेश की शिकायत पर जीरो FIR दर्ज की है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।