UP पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपेरशन लंगड़ा...गाजियाबाद, वाराणसी और गोंडा में एनकाउंटर
गोंडा में अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई केदौरान पुलिस ने रंगदारी मांगने के दो आरोपी को गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपेरशन लंगड़ा जारी है, इसी कड़ी में पुलिस की टीमों ने यूपी के अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की। गोंडा में अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई केदौरान पुलिस ने रंगदारी मांगने के दो आरोपी को गिरफ्तार किया, यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के इमरती विसेन गांव के पास की है, जहां पुलिस और अपराधी आमने-सामने हुए...जब पुलिस की टीम ने अपराधियों को घेर कर सरेंडर करने को कहा तो अपराधियों ने पुलिस की टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, इस दौरान दोनों अपराधी घायल हो गए।
वहीं दूसरी घठना वाराणसी की है, जहां अपराधियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने अपराधियों का घेराव किया.. खुद को घिरा हुआ पाकर अपराधियों ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसका पुलिस की टीम ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पुलिस की जवाबी कार्रवाई मे दो अपराधी घायल हो गए।
वहीं तीसरी घटना गाजियाबाद की है, जहां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने ये कार्रवाई पूर्व मिली गुप्त सूचना के आधार पर की।
What's Your Reaction?