Uttar Pradesh : मंत्री का परिवार भी नहीं सुरक्षित, बेटा हुआ Cyber ठगी का शिकार, हड़पी UPI की सारी रकम
जालसाजों ने उनके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर दिल्ली के बैंक ऑफ बड़ौदा की मंडावली शाखा में फर्जी बैंक खाता खुलवाया और उस पर यूपीआई भी सक्रिय कर ली
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे डॉ. अमित निषाद साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। जालसाजों ने उनके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर दिल्ली के बैंक ऑफ बड़ौदा की मंडावली शाखा में फर्जी बैंक खाता खुलवाया और उस पर यूपीआई भी सक्रिय कर ली, जिससे उनके नाम से भेजी गई रकम ठगों के खाते में चली गई।
पुलिस ने आरोपित समरीन अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉ. अमित ने बताया कि जनवरी 2024 में उनकी फेसबुक आईडी भी हैक हुई थी और कई परिचितों को अश्लील संदेश भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।
इस बार का मामला तब सामने आया, जब एक परिचित ने उनके अकाउंट में 50 हजार रुपए भेजे, लेकिन वह उनके खाते में न पहुंचकर फर्जी खाते में चले गए, जिससे ठगी का पता चला।
साइबर ठगी का घटनाक्रम
जालसाजों ने डॉ. अमित के मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक खाता और यूपीआई आईडी बनाई।
इसके बाद डॉ. अमित के अकाउंट में आने वाली रकम ठगों के खाते में ट्रांसफर होने लगी।
यह ठगी कई महीनों से हो रही थी पर मामला हाल ही में सामने आया।
पुलिस ने आरोपी समरीन अली के खिलाफ केस दर्ज कर साइबर सेल के सहयोग से छानबीन शुरू की।
पुलिस और जांच की स्थिति
शाहपुर पुलिस ने डॉ. अमित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच अफसर अवधेश तिवारी को सौंपा है।
साइबर सेल की मदद से जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
अभी तक ठगी की राशि का पूरा आंकड़ा पता नहीं चल पाया है।
What's Your Reaction?