उस्ताद पूरन शाह कोटी की अंतिम अरदास, पद्मश्री हंसराज हंस समेत पंजाब के कई जाने-माने कलाकार हुए शामिल
बता दें कि उस्ताद पूरन शाह कोटी का हाल ही में 72 साल की उम्र निधन हो गया था, वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
पंजाब के मशहूर बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम के पिता उस्ताद पूरन शाह कोटी की अंतिम अरदास में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई। जालंधर के मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में अंतिम अरदास का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें पूर्व सांसद पद्मश्री हंसराज हंस समेत पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई जाने-माने कलाकार शामिल हुए।
साथ ही उनके अंतिम अरदास कार्यक्रम में बेटे मास्टर सलीम, पेजी शाह कोटी सहित जैसी बी, कलेर कंठ, बूटा मोहम्मद, पूरण चंद वडाली, सचिन आहूजा, बूटा मोहम्मद सहित सैकड़ों कलाकारों ने उस्ताद की गायकी को याद किया। उन्होंने कहा कि उस्ताद पूरण शाह कोटी ने खुद को हमेशा हिंसा की बात और गन कल्चर वाले गीतों से दूर रखा। अपने शागिर्दों को भी यही तालीम दी। वहीं सिंगर जैजी बैंस ने कहा कि उस्ताद पूरण शाह कोटी का नाम इस दुनिया से कभी नहीं मिट सकता।
बता दें कि उस्ताद पूरन शाह कोटी का हाल ही में 72 साल की उम्र निधन हो गया था, वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। गौरतलब हो कि उस्ताद पूरन शाह कोटी पद्मश्री हंसराज हंस, मास्टर सलीम समेत कई गायकों के गुरु रह चुके थे।
What's Your Reaction?