IPS वाई पूरन कुमार के परिजन से मिले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
हरियाणा सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है और उनकी जगह वरिष्ठ IPS अधिकारी ओम प्रकाश सिंह को कार्यवाहक DGP नियुक्त किया गया है।
हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला तेजी से तूल पकड़ते जा रहा है। जहां इस मामले पर विपक्षी नेता सरकार का घेराव कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कई नेता और मंत्री दिवंगत IPS के परिजनों से मिलने पहुंच रहे हैं।
इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी IPS वाई पूरन कुमार के परिवार से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे, इस दौरान उन्होंने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
बता दें कि इस मामले में हरियाणा सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है और उनकी जगह वरिष्ठ IPS अधिकारी ओम प्रकाश सिंह को कार्यवाहक DGP नियुक्त किया गया है।
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिवार ने सात दिन बाद भी उनके शव का पोस्टमार्टम करने की मंजूरी नहीं दी है। राज्य सरकार और चंडीगढ़ के अधिकारी हरियाणा में सेवारत अमनीत पी कुमार को उनकी सहमति देने के लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं।
What's Your Reaction?