केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan को मिली Z सिक्योरिटी, CRPF के इतने कमांडो होंगे तैनात

भारत सरकार की ओर से देश के कुछ लोगों को सिक्योरिटी दी जाती है। मुख्य तौर पर गृह मंत्रालय की ओर से X, Y, Y Plus, Z, Z Plus सिक्योरिटी दी जाती है।

Oct 14, 2024 - 14:00
 13
केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan को मिली Z सिक्योरिटी, CRPF के इतने कमांडो होंगे तैनात
Advertisement
Advertisement

भारत सरकार की ओर से देश के कुछ लोगों को सिक्योरिटी दी जाती है। मुख्य तौर पर गृह मंत्रालय की ओर से X, Y, Y Plus, Z, Z Plus सिक्योरिटी दी जाती है। तो वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। चिराग पासवान की सुरक्षा को गृह मंत्रालय ने बढ़ाया है। उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा दी की गई है। पहले उन्हें एसएसबी के कमांडो सुरक्षा दे रहे थे अब उन्हें सीआरपीएफ सुरक्षा देगी।

इतने जवान होंगे तैनात 

चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात रहेंगे। इनके साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहेंगे। इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे। चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय हालिया घटनाओं के आधार पर लिया गया है। बता दें कि Z कैटेगरी सुरक्षा में विशेष रुप से ट्रैनिंग करने वाले कर्मियों की तैनाती होती है। यह सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow