UP: 3 बेटियों की लाश बेड के अंदर, फर्श पर पड़े मां-बाप, मेरठ में किसने खेला खूनी खेल?

मृतकों में माता-पिता और तीन मासूम बेटियां शामिल हैं, जिनमें से एक की उम्र महज एक साल है। उसके शव को बोरे में भरकर बेड पर डाल दिया गया था।

Jan 10, 2025 - 00:45
Jan 10, 2025 - 05:52
 8
UP: 3 बेटियों की लाश बेड के अंदर, फर्श पर पड़े मां-बाप, मेरठ में किसने खेला खूनी खेल?
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरुवार रात खेले गए खूनी खेल से सनसनी फैल गई। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहैल गार्डन कॉलोनी में एक घर में पांच शव मिले। तीन शव बेड के अंदर थे, जबकि दो शव फर्श पर पड़े थे। ये शव एक ही परिवार के पांच सदस्यों के थे और इनका आपस में खून का रिश्ता भी था। मृतकों में माता-पिता और तीन मासूम बेटियां शामिल हैं, जिनमें से एक की उम्र महज एक साल है। उसके शव को बोरे में भरकर बेड पर डाल दिया गया था।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर इनकी हत्या किसने की? कौन इतनी आसानी से घर में घुसा और पांच लोगों की हत्या कर आसानी से निकल गया, किसी को भनक तक नहीं लगी? मृतकों में मोइन, आसमा और उनकी तीन बेटियां अफसा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) शामिल हैं। आरोपियों ने पति-पत्नी की हत्या कर उनके शव फर्श पर छोड़ दिए, जबकि तीनों बच्चियों की हत्या करने के बाद उनके शव कमरे में रखे बेड बॉक्स में छिपा दिए। इनमें अदीबा का शव बोरे में भरकर बेड के अंदर रखा गया था। मोइन के घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। तो क्या ये पांचों हत्याएं लूटपाट के इरादे से की गई? पुलिस इस सवाल का जवाब भी तलाश रही है।

मोइन के घर का गेट बाहर से बंद था

इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा गुरुवार रात को तब हुआ जब मोइन का भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा। घर का गेट बाहर से बंद था। पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार से घर का कोई सदस्य नजर नहीं आया। सलीम ने जबरन दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। कमरे में मोइन और आसमा के शव फर्श पर पड़े थे, जबकि तीनों बच्चियों के शव बेड बॉक्स में छिपाए गए थे। सबसे छोटी बच्ची अदीबा का शव बोरे में बंधा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड की मदद से सुराग जुटाने का प्रयास किया गया।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

घर का सामान पूरी तरह बिखरा पड़ा था, जिससे लूटपाट की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि इन पांचों हत्याओं के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस घर के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। उन्हें कहीं से कोई सुराग मिल सकता है। चूंकि घर का दरवाजा बाहर से बंद था, इसलिए आरोपी दरवाजा बंद करके चले गए होंगे। मृतक मोइन मैकेनिक का काम करता था और उसकी किसी से दुश्मनी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

पुलिस ने बताया कि हत्या एक बड़ी साजिश के तहत की गई है। तीनों बच्चियों के शवों को बेड बॉक्स में छिपाकर यह आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर को बंद कर दिया। घटना के बाद इलाके के लोग सहमे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

SSP ने कहा- किसी जानने वाले ने की हत्या

उधर, SSPविपिन ताडा ने बताया कि एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी और तीन बेटियां शामिल हैं। शवों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन पर किसी भारी चीज से वार किया गया है। जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। घटनाक्रम को देखकर ऐसा लग रहा है कि पीड़िता के किसी जानने वाले ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow