UP News : अयोध्या में बन रहा 8 एकड़ का कैंसर Hospital, जानें कब होगा शुरु...
उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर अयोध्या के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अयोध्या में जल्द ही एक कैंसर अस्पताल खुलने वाला है, जहाँ बहुत कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी का इलाज मिलेगा।
रघुकुल नगरी अयोध्या के निवासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है। राम मंदिर के बाद अब अयोध्या में भी कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी से लड़ने के लिए नमो फाउंडेशन के नेतृत्व में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बनकर तैयार होने जा रहा है। ये नया अस्पताल करीब 6 से 8 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है, जहां पर कम लागत में कैंसर के मरीजों का इलाज किया जाएगा।
परियोजना को लेकर आयोजित हुई अहम बैठक
नमो फाउंडेशन के अंतर्गत बनने जा रहे इस आधुनिक अस्पताल का निर्माण किया जाना एक सराहनीय पहल है। जिससे लोगों को काफी हद तक फायदा होगा। आपको बता दें कि, राम मंदिर ट्रस्ट और नमो फाउंडेशन के बीच इस महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नमो फाउंडेशन की छह सदस्यीय टीम भी शामिल हुई। आयोजित की गई इस बैठक के अंदर कुछ अहम फैसले लिए गए। जानकारी के मुताबिक, इस नए कैंसर अस्पताल का नाम राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के नाम पर रखा जाएगा।
पूरा होगा रतन टाटा का सपना
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि नमो कैंसर फाउंडेशन की अवधारणा देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा की दूरदर्शी सोच से प्रेरित है। रतन टाटा का यह सपना रहा है कि भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में कैंसर की जांच और उपचार की उन्नत सुविधाएं आम नागरिकों तक आसानी से पहुंचें, ताकि गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को समय पर और बेहतर इलाज मिल सके। इसी विचार को साकार करने के लिए नमो फाउंडेशन की स्थापना की गई। नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि अयोध्या में प्रस्तावित कैंसर अस्पताल में राम मंदिर ट्रस्ट की भी भागीदारी और पहचान होगी।
इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कैंसर का इलाज आम लोगों की पहुंच से बाहर न हो। फाउंडेशन की योजना है कि यहां उपलब्ध कराई जाने वाली चिकित्सा सेवाएं किफायती दरों पर हों, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को भी राहत मिल सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अयोध्या में बनने वाला यह कैंसर अस्पताल करीब 24 महीनों में तैयार कर लिया जाएगा। इसके निर्माण और संचालन के माध्यम से न केवल अयोध्या बल्कि आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को भी आधुनिक और सुलभ कैंसर उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें : नितिन नबीन ने BJP राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभालने से पहले न...
What's Your Reaction?